
Prayagraj News: करछना थाना क्षेत्र के बीरपुर बाजार के पास अज्ञात बोलेरो की टक्कर लगने से मार्ग से पैदल गुजर रही महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी 58 वर्षीय आशा देवी पत्नी महावीर पटेल रात 9:30 बजे के करीब परिवार में आयोजित शादी में गीत गाने के लिए जा रही थी। उसी दरमियान घर के पास में ही तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो चालक दूसरी पटरी पर जा रही महिला को ओवरटे कर जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। किसी के टकराने की तेज आवाज सुनकर महिला के घर वालों के साथ आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। तब तक बोलेरो चालक मौके से भाग निकला था। इसके बाद घायल महिला को स्वजनों के द्वारा उपचार के लिए पास के एक अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Prayagraj News: also read- Bhopal: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किया “प्राकृतिक खेती इकाई एवं मॉडल गौशाला” का लोकार्पण
सूचना होने पर स्थानी पुलिस मौके पर पहुंची शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच में जुट गई है। पीड़ित स्वजनों द्वारा बाजार में लगा सीसीटीवी कैमरा फुटेज से देखा गया तो पता चला की बोलेरो चालक पहले बीरपुर बाजार में संचालित शराब की दुकान पर गया और शराब पीने के बाद वह गाड़ी लेकर निकला। शराब की दुकान से थोड़ी दूर पहुंचने पर वह महिला को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला। मृतक महिला के तीन बेटा व तीन बेटी है। जबकि पति महावीर पैर से दिव्यांग है। आशा देवी की हुई मौत से घर में मातम पसर गया है।
रिपोर्ट – हिमांशु तिवारी