
Prayagraj news: उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत मंगलवार को चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस मॉडर्न स्कूल की छात्रा कु. रुचि त्रिपाठी ने एक दिवस के लिए सेनानायक का कार्यभार संभालकर नारी शक्ति का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन, सेनानायक महोदय श्री सर्वेश कुमार मिश्र (आईपीएस) के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा प्रशिक्षुओं ने नारी सम्मान, नारी सुरक्षा एवं नारी स्वावलंबन के संकल्प को दोहराया।
कु. रुचि त्रिपाठी ने सेनानायक का दायित्व निभाते हुए वाहिनी परिसर के विभिन्न शाखाओं — आरटीसी मेस, बैरक, वाहिनी कल्याण केंद्र, वाहिनी चिकित्सालय, पुलिस मॉडर्न स्कूल, क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा एवं वाहिनी मनोरंजन गृह का निरीक्षण किया तथा कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर नारी जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया, जो पुलिस मॉडर्न स्कूल से प्रारंभ होकर धूमनगंज थाना मार्ग होते हुए वाहिनी फैमिली लाइन तक निकाली गई। रैली के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया।
कार्यक्रम के अंत में मिशन शक्ति अभियान के तहत नामित सेनानायक महोदया कु. रुचि त्रिपाठी द्वारा महिला कल्याण विषयक बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में एसीपी कमिश्नरेट प्रयागराज श्रीमती निकिता श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान सहायक सेनानायक, एसएसएफ अधिकारीगण, सैन्य सहायक, शिविरपाल, सूबेदार सैन्य सहायक, आरटीसी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Prayagraj news: also read- IPS Puran Suicide case: IPS पूरन कुमार केस में जांच अधिकारी ASI संदीप कुमार ने आत्महत्या से पहले वीडियो में किए गंभीर खुलासे
इस आयोजन के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया जाने का प्रयास किया गया कि जब अवसर एवं विश्वास दिया जाए तो हर बेटी नेतृत्व की भूमिका में प्रेरणा बन सकती है।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज