
Prayagraj news: पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को बढ़ावा देने और जनसहभागिता व संवेदीकरण की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज में 01 जुलाई से 07 जुलाई 2025 तक वृहद वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया।
1000 से अधिक पौधों का किया गया रोपण
इस अभियान के अंतर्गत फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों सहित कुल 1000 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम वाहिनी परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें प्राकृतिक संरक्षण व हरित भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया गया।
सेनानायक महोदय की गरिमामयी उपस्थिति
इस अभियान की शुरुआत सेनानायक श्री मनीष कुमार शांडिल्य (आईपीएस) की गरिमामयी उपस्थिति में की गई। उन्होंने वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया और उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
वामा सारथी की सहभागिता
कार्यक्रम के दौरान वामा सारथी की अध्यक्षा डॉ. तरुषी पाण्डेय की भी सक्रिय सहभागिता रही। उन्होंने महिला कल्याण और प्रकृति संरक्षण के मध्य संबंध को रेखांकित किया और वृक्षारोपण को एक नैतिक जिम्मेदारी बताया।
प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर वाहिनी के कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
-
उपसेनानायक अनित कुमार
-
एसएसएफ सहायक सेनानायक प्रेम प्रकाश यादव
-
सहायक सेनानायक ज्योत्सना मिश्रा
-
शिविरपाल रामाशीष यादव
-
एसएसएफ निरीक्षक केशव चंद्र राय
-
निरीक्षक (गोपनीय) ओपेंद्र कुमार
-
प्रभारी सूबेदार सैन्य सहायक विवेक यादव
-
मीडिया प्रभारी भानुप्रताप झा
इसके अतिरिक्त जेटीसी के समस्त प्रशिक्षु और अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी वृक्षारोपण में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए।
Prayagraj news: also read- Pratapgarh News-बेल्हा आंवला के साथ मीठे आम की उत्कृष्ट खेती को शुमार ,सीएम से डॉ शिवानी मातनहेलिया सम्मानित
पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण
यह वृक्षारोपण अभियान न केवल एक प्रतीकात्मक पहल थी, बल्कि यह पीएसी की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। चतुर्थ वाहिनी प्रयागराज द्वारा उठाया गया यह कदम समाज के अन्य वर्गों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज