
Prayagraj news: प्रयागराज स्थित अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आज एक सराहनीय सेवा कार्य के तहत काल्विन अस्पताल में मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरित किए गए। यह आयोजन मंडल की अध्यक्ष मोना अग्रवाल एवं महामंत्री सलोनी अग्रवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
नंदी जी के पुनर्जन्म दिवस पर विशेष कार्यक्रम
यह सेवा कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी जी’ के पुनर्जन्म दिवस की खुशी में आयोजित किया गया। आयोजन का उद्देश्य उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ जरूरतमंद रोगियों को राहत प्रदान करना था।अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए फल एवं बिस्किट वितरित किए गए। कार्यक्रम में काल्विन अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एस. के. चौधरी का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ, जिसे आयोजन समिति ने सराहा।
नेतृत्व की प्रेरणादायक बातें
अध्यक्ष मोना अग्रवाल ने कहा, “सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। हमारा प्रयास सदैव समाज में जरूरतमंदों की सहायता करना है।”महामंत्री सलोनी अग्रवाल ने कहा, “अग्रवाल महिला मंडल हमेशा समाजसेवा में अग्रणी रहा है और यह परंपरा भविष्य में भी जारी रहेगी।”
मीडिया प्रभारी का संदेश
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने कहा, “समाज सेवा एक सामूहिक प्रयास है। इसमें हर व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है, तभी हम एक संवेदनशील समाज की नींव रख सकते हैं।”
सक्रिय सहभागिता से बना प्रेरणादायक उदाहरण
इस आयोजन में मंडल की अनेक सदस्याओं एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं: अंजना अग्रवाल, माया अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, श्वेता पोद्दार, मनीष गोयल, अनूप अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, अमिता (राजरूपपुर), राधा गार्गी, प्रियंका, निधि, मोनिका, प्रिया, पूनम (चक), पूनम (जीरो रोड), अमिता (बहादुरगंज), नीलिमा, दीप्ति सहित अन्य गणमान्य सदस्य एवं युवा मंडल के पदाधिकारी।
Prayagraj news: also read- Sonbhadra news: भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से गूंजा सिंधौरा गोरारी गांव
समाजसेवा की जीवंत मिसाल
यह आयोजन समाज में मानवीय संवेदनाओं और सेवा भावना की एक प्रेरणादायक मिसाल बना, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि सामूहिक प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज