Prayagraj News- उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष का स्मरणोत्सव कार्यक्रम आयोजित

Prayagraj News- आज दिनांक 07.11.2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के वर्ष भर चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया गया। इस कार्यक्रम के साथ 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम रचित किए जाने के वर्ष भर चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ हुआ है।

इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, प्रयागराज में भी महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह की अध्यक्षता में वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150वें वर्ष का स्मरणोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय के नेतृत्व में मुख्यालय की सांस्कृतिक टीम के साथ उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत को एक साथ गाया। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय, तीनों मंडल, कारखाने और अन्य कार्यालय इस कार्यक्रम से जुड़े और राष्ट्रीय गीत का गायन हुआ।
ज्ञात हो कि, यह गीत माँ भारती को समर्पित देशभक्ति और आध्यामिकता के भाव से भरा गीत है। इस गीत को श्री बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा अक्षय नवमी के पावन अवसर पर, 7 नवंबर 1875 को लिखा गया था। वंदे मातरम पहली बार साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में उनके उपन्यास आनंदमठ के एक अंश के रूप में प्रकाशित हुआ था।
इस गीत ने मातृभूमि को शक्ति, समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक बताते हुए भारत की एकता और आत्ममगौरव की जागृत भावना को काव्यात्मक अभिव्यक्ति दी। यह गीत जल्द ही राष्ट्र के प्रति समर्पण का एक चिरस्थायी प्रतीक बन गया।
इस कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक श्री जोगिंदर सिंह लाकरा एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री मुदित चंद्रा सहित प्रधान विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारीगण एवं मुख्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button