Prayagraj news: नैनी नगर निगम में अवैध वसूली का आरोप, पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Prayagraj news: नैनी नगर निगम के जोन 5 के पार्षदों ने आज अपर नगर आयुक्त, दीपेंद्र यादव, को एक ज्ञापन सौंपा है। पार्षदों ने नैनी जोन में गृहकर (हाउस टैक्स) के नाम पर हो रही कथित अवैध वसूली की शिकायत की। इस दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के. मिश्रा भी मौजूद थे।

कर निरीक्षक और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों पर आरोप

पार्षदों ने आरोप लगाया है कि नैनी जोन की कर निर्धारण अधिकारी सुधा दीक्षित के निर्देश पर कर निरीक्षक और आउटसोर्सिंग कर्मचारी विस्तारित और पुराने क्षेत्रों में गृहकर सही करने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। वार्ड नंबर 40 के पार्षद पवन यादव और वार्ड नंबर 20 नैनी चकरघुनाथ के पार्षद राकेश जायसवाल ने बताया कि सुधा दीक्षित नागरिकों का लगातार शोषण कर रही हैं।

शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं

पार्षद रणविजय सिंह ‘डब्बू’ ने बताया कि उन्होंने 24 दिसंबर, 2024 को डॉ. बी.के. पांडे के गृहकर में संशोधन के लिए एक आपत्ति पत्र दिया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हाल ही में सुधा दीक्षित से मिलकर भी मौके पर जांच कर सही करने का अनुरोध किया गया था, लेकिन उनकी ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई।

अधिकारियों के रवैये के खिलाफ तालाबंदी की चेतावनी

रणविजय सिंह ‘डब्बू’ ने चेतावनी दी कि अगर नैनी जोन के अधिकारियों का रवैया नहीं बदला तो सभी पार्षद मिलकर नगर निगम में तालाबंदी करेंगे। पार्षदों ने उद्यान विभाग और पशुधन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की भी शिकायत की। उन्होंने कहा कि पशुओं को छोड़ने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है, और पार्षदों के फोन करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती।

Prayagraj news: also read– Singhrauli news: सिंगरौली के खिलाड़ी सब-जूनियर कुराश राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाने को तैयार

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता नरसिंह, पार्षद मयंक यादव, अनूप पासी, प्रेम शंकर यादव, मंचो सिंह, दीपचंद, मुन्ना राजा, भारती आलोक कुमार, बलराज पटेल, और कार्यकारिणी सदस्य संजय पासी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button