
Pratapgarh News-प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं विधानसभा में उपमुख्य सचेतक डॉ. आर.के. वर्मा ने शुक्रवार को सोरांव विधानसभा क्षेत्र के मिझूरा, करनाईपुर (बहरिया) में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होकर बिरहा सम्राट मरहूम हैदर अली ‘जुगनू’ की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और कहा कि बिरहा सम्राट जुगनू जी ने लोककला के क्षेत्र में अमिट योगदान दिया है, जिन्हें सदैव स्मरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में डॉ. विनोद कुमार, मोनू पटेल, बी. पल पटेल प्रतिनिधि, सूरज वर्मा, राजेश कुमार पटेल (प्रधान भगवतगंज, मांधाता), सूरज मिश्रा, अनुराग वर्मा, सचिन पटेल, राजेश यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने कलाकार हैदर अली ‘जुगनू’ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन किया।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय
Prayagraj News-Read Also-IIT मद्रास की नई खोज, अब बिना सुई लगाए कम खर्च में हो सकेगा शुगर टेस्ट



