
Prayagraj News-राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सामूहिक राष्ट्रीय गीत गायन कार्यक्रम का आयोजन गयादीन विश्वकर्मा इंटरमीडिएट कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और ट्रस्ट के सदस्यों ने एक स्वर में वंदे मातरम् का गायन किया। पूरे परिसर में देशभक्ति और गर्व की भावना से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा –
“वंदे मातरम् हमारे राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक है। यह गीत माँ भारती के प्रति समर्पण, त्याग और गौरव का संदेश देता है। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में देशप्रेम की भावना और सशक्त होती है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना ही ऐसे आयोजनों का प्रमुख उद्देश्य है।
कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।
Prayagraj News-Read Also-Mathura News-श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई सुनवाई अगली तारीख 12 दिसंबर तय



