
Prayagraj news: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कौशांबी जिले से वांटेड ₹50,000 के इनामी बदमाश पटेल धवल को प्रयागराज में गिरफ्तार किया है। पटेल धवल मूल रूप से गुजरात के पाटन जिले का रहने वाला है और पिछले दो साल से प्रयागराज के अल्लापुर इलाके में छिपा हुआ था।
गुजरात के व्यापारी से लूट की रची थी साजिश
एसटीएफ के अनुसार, पटेल धवल कौशांबी के कोखराज इलाके में 15 मई 2025 को गुजरात के एक व्यापारी, भावेश कुमार, के साथ हुई लूट की वारदात का मुख्य साजिशकर्ता था। उसने अपने दो साथियों निर्मल और प्रवीण के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पटेल धवल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी था।
अल्लापुर में छिपकर रह रहा था अपराधी
एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बीएचएस कॉलोनी, अल्लापुर में घेराबंदी कर पटेल धवल को दबोच लिया। एसटीएफ के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर जय प्रकाश राय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें इंस्पेक्टर अनिल सिंह, दारोगा गुलजार सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज