
Prayagraj News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) प्रयागराज कार्यालय के सभागार में राजकीय नेत्र परीक्षण अधिकारी संघ की जनपद इकाई का द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को हुआ। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेजर डॉ एसके सिंह चुनाव अधिकारी नामित किए गए। डॉ विवेक सिंह कौशांबी और मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ एसएम अब्बास के निर्देशन में संपन्न हुए चुनाव में डॉ संगम लाल विश्वकर्मा को अध्यक्ष, डॉ सुधीर कुमार को महासचिव और डॉ श्रीमती सीमा आर्या को कोषाध्यक्ष चुना गया।
Prayagraj News: also read- IPL 2025: “हनुमान जी की कृपा से RCB ने रचा इतिहास”, विराट-अनुष्का की अयोध्या यात्रा पर बोले हनुमानगढ़ी के महंत
डॉ रंजीत सिंह ने चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाई एवं इस अवसर पर उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष पद पर चयनित डॉक्टर संगम विश्वकर्मा वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा में तीन दिन, केंद्रीय कारागार में संबद्ध दो दिन तथा एक दिन कौंधियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर सहयोगी चिकित्सकों और शुभेच्छुओं ने शुभकामनाएं दीं हैं।