
Prayagraj News-प्रयागराज के सराय ममरेज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता सिलाई सीखने जा रही थी। गांव के दो युवकों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने बलीपुर बाजार की तरफ ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इस दौरान वीडियो भी बना लिया। आरोपी युवक वीडियो के जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा और बार-बार दुष्कर्म करता रहा। इस पूरे मामले में उसके एक दोस्त ने भी सहयोग किया।
पीड़िता ने जब यह बात अपने माता-पिता को बताई, तो उन्होंने थाने में शिकायत दी। परिजनों का आरोप है कि दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस केवल जांच-पड़ताल कर रही है। परिजनों ने प्रयागराज कमिश्नर और मुख्यमंत्री समेत उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। थाना अध्यक्ष सराय ममरेज का कहना है कि उन्हें प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। उनका कहना है कि अगर प्रार्थना पत्र मिलता है तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़िता के परिजनों ने कहा है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
Prayagraj News-Read Also-Vigilance increased after the air strike: लखनऊ विश्वविद्यालय में मॉक ड्रिल, नागरिकों को दी गई सुरक्षा की ट्रेनिंग
रिपोर्ट: बृजेश पाण्डेय सैदाबाद