
Prayagraj News- सोमवार को नगर निगम सदन के दो साल कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर निगम के प्रांगण में, तुलसी पार्क में पुस्तक ‘‘2 साल बेमिसाल‘‘ का विमोचन कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन किया गया, कार्यक्रम संचालन आभा द्विवेदी द्वारा किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उप्र सरकार के शेरे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, डा नरेन्द्र कुमार गौड़, सांसद प्रवीण पटेल, बारा के विधायक वाचस्पति, विधायक पूजा पाल,विधान परिषद सदस्य अनामिका, नगर आयुक्त प्रयागराज साई तेजा एवं समस्त पार्षदगण, शहर के सभी सम्मानित व्यापार मण्डल के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या एवं महापौर नगर आयुक्त प्रयागराज के सानिध्य में ‘‘अस्तो मॉ सद्गमय‘‘ का उद्घोश करते हुए दीप प्रज्जवलित किया गया।
महापौर द्वारा नगर निगम प्रयागराज के दो साल बेमिसाल के शुभ अवसर पर तुलसी पार्क के पवित्र प्रांगण में आयोजित भारत माता की जयकार करते हुए उपस्थित सभी आगन्तुकों ‘‘अतिथि देवा भवः‘‘ का आर्शिवाद लेते हुए 2 साल बेमिसाल प्रयागराज के विकास पर चर्चा किया। चर्चा के दौरान महाकुम्भ मेला 2025 का आयोजन प्रयागराज शहर की जनमानस सेवा एवं सुश्रुवा से आह्लादित होते हुए मैं प्रयागवासियों का हृदय से अभिनन्द एवं स्वागत करता हूॅं इसके साथ ही नगर निगम प्रयागराज के अभूतपूर्व विकास में वसवार प्लांट में 28 लाख टन का कूडा निस्तारण किया गया जिससे बसवार के सम्पूर्ण ग्राम वासी कूडे़ के दुर्गन्ध से कैन्सर जैसी बीमारी से पीड़ित हो गये थे जिसका निदान कराया गया। प्रयागराज में विश्व की सबसे बड़ी रंगोली का आयोजन किया गया जिसका गुणगान आज भी सम्पूर्ण भारतवर्ष एवं सम्पूर्ण विश्व में प्रशंसा की जा रही है। र्स्माट सिटी का निर्माण करके शिक्षा, खेल, पर्यटन, तथा योग जैसे विरासत को विकसित किया गया। नगर निगम भवन का एतिहासिक एवं पूरातात्विक महत्व को संजोते हुए चूना सुर्खी, बालू बेलगिरी, दाल आदि से निर्माण कराया जा रहा है तथा ब्रह्मा जी की मूर्ति का अनावरण नैनी के अरैल क्षेत्र में शिवालय पार्क जैसे अद्भुत पर्यटक स्थलों का विकास किया गया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा भारत माता की जयघोश करते हुए मंच पर आसीन समस्त सांसदगण, विधायकगण, नगर निगम के महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसारवानी, नगर आयुक्त साई तेजा आईएएस, समस्त अपर नगर आयुक्त, समस्त पार्षदगण एवं नगर वासियों का आभिवादन करते हुए प्रयागराज के दो साल बेमिसाल के पुस्तक का विमोचन करते हुए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि प्रयागराज को भारत में स्वच्छता की दृष्टि से इन्दौर के स्थान पर प्रथम स्थान पर लाना हमारे लिए चुनौती है और मैं सकल्पबद्ध हूॅ कि तथा आशा करता हूॅ कि महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवनी के अथक प्रयासों से स्वच्छता के दृष्टि से भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर लेंगे। प्रधानमंत्रि का गुजरात मॉंडल के रूप में हम उप्र के हर नगर निगमों में प्रयागराज को सर्वोच्च स्थान पर विकसित देखना चाहते हैं, हमारे मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुम्भ मेला 2025 के दौरान जब-जब प्रयागराज में उनका आगमन हुआ मेरे द्वारा एवं उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा जब-जब बजट मॉगा गया, हमारे यसस्वी मुख्यमंत्री द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया, जिसमें शहर में रिंग रोड, मार्गो का चौडीकरण, ब्रह्मा जी की मूर्ति, शिवालय पार्क, रेलवे स्टेशन का निर्माण एवं सौन्द्रीयकरण, एअर पोर्ट का विकास आदि के द्वारा पूरे विश्व में तीर्थराज प्रयागराज का नाम सम्मान एवं गौरव से लिया जा रहा है। पॉच जून 2025 को पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ प्रयागराज शहरवासियों को संकल्पित कराते हुए शपथ दिलाई और उन्होंनें कहा की शहर के प्रत्येक नागरिक एक-एक पौधा मॉं के नाम अवश्य लगाएं। प्रधानमंत्री,गृहमंत्री,रक्षामंत्री एवं भारत के तीनों सैनिक टुकड़ियों के अथक प्रयास, सूझबूझ से पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया जिससे सम्पूर्ण विश्व में भारत की प्रशंसा की जारी है। आपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान के आतंवादियों एवं नक्सलियों को भविष्य में धूल चटाने एंव नामोंनिशां ना रहे इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दमोदरदास मोदी वचनबद्ध हैं कि पहलगाम जैसे घटना की पुनरावृत्ति पुनः न हो। इसी के साथ अपनी बातों को विश्राम देते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अपनी ओर से उपस्थित सभी जनमानस का धनयवाद ज्ञापित किया। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री द्वारा एवं महापौर तथा नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छतागृहियों को जिसमें आशादेवी, रत्ना देवी, दिव्या देवी, चन्दन, अजय को सम्मानित करते हुए सभी का आभिवादन एवं स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया गया।
रिपोर्ट : नवीन सारस्वत, प्रयागराज