
Prayagraj News- पीडीए की मजबूती ही आगामी 2027 के चुनाव में सत्ता लाएगी।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता बूथ वार पीडीए सम्मेलन करके लोंगो को जागरूक कर रहे हैं।यह दावा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आज पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए किया। उन्होने आह्वाहन भी किया कि सामाजिक न्याय के राज की स्थापना एवं संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिये हर कार्यकर्त्ता पीडीए समाज के बीच “संपर्क, संवाद और सहायता “के जरिये और अधिक सौहार्द पूर्ण सम्बन्ध विकसित करके सामाजिक न्याय के राज का सन्देश दूत बनकर अपने गाँव, गली मोहल्ले में लोंगो को जागरूक करें। यह अभियान 2027के चुनाव तक अनवरत चलता रहेगा।सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पार्टी की ओर से जारी”पीडीए “ संकल्प पत्र को पढ़कर सुनाया जिसे सभी कार्यकर्ताओं ने दोहराया।
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री पाल ने कहा कि जातीय जनगणना ही सामाजिक न्याय का श्रोत होगी। हर एक पीड़ित, उत्पीड़ित,शोषित, वंचित, दमित, गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक,असुरक्षित महिला व उपेक्षित युवा के रूप में पीड़ा के एकसूत्र में बंधे समाज को समान अवसर और सम्मान दिलवाने के लिये समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता अपने राष्ट्रीय नेतृत्व मा अखिलेश यादव के निर्देश पर जुटे हैं।आगामी 2027के चुनाव में दलों के गठबंधन पर पत्रकारों द्वारा पूंछे गए सवाल पर कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिये आगे आने वाले दलों का स्वागत है। हालांकि यह निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।
कार्यक्रम में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नव नियुक्त प्रदेश सचिव दारागंज निवासी मनीष यादव उर्फ़ बबलू पुत्र प्रताप बहादुर यादव का स्वागत कार्यकर्ताओं ने बड़े गर्म जोशी से किया। सपा के जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली, पेय जल की किल्लत, टूटी सड़कों सहित क़ानून व्यवस्था पर शीघ्र ही आंदोलन की रणनीति बनाये जाने पर चर्चा की।मनीष यादव के मनोनयन पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी को शहर उत्तरी ही नहीं जिले भर में मजबूती मिलेगी।
पूर्व सांसद प्रत्याशी अमर नाथ सिंह मौर्य ने बूथ स्तर पर पीडीए बैठक पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं संचालन महानगर महासचिव रविन्द्र यादव एडवोकेट तथा नाटे चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के उपरांत सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल पूर्व विधायक सत्य वीर मुन्ना के आवास धूमनगंज गये। उनकी माताजीश्रीमती इंदिरा देवी के देहावसान हो जाने पर शोक व्यक्त करते हुए सांत्वना दी। इसके बाद गत 4मई को चायल क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों सुनील पटेल, रवि पटेल, चंद्र बदन पटेल के आवास पर भी पहुँच कर शोक व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजवादी प्रताप बहादुर यादव,पूर्व प्रत्याशी संदीप यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश यादव, राम सुमेर पाल, दूध नाथ पटेल, जीत लाल पासी, महबूब उस्मानी, मेराज आरिफ, राज बहादुर, के के यादव, दान बहादुर मधुर, पूर्व प्रमुख संदीप यादव,कुलदीप यादव, डॉ आकाश यादव, रेहान अहमद,सचिन श्रीवास्तव,रमाकांत पटेल, नेपाल पटेल, संतोष यादव, चौधरी देवीलाल, डॉ बी प्रसाद बिन्द, कमलेश रतन एडवोकेट, रोहित यादव, वीरेंद्र पाल, शांति प्रकाश,मो हामिद, सऊद, अकमल इमाम, मो असगर, शिव शंकर, सुरेश यादव, कृष्ण राज यादव, के. के पाल,हरिश्चन्द्र यादव,संगम लाल मौर्य, लाल चंद्र कुशवाहा, श्यामू यादव, संजू यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज