
Prayagraj News-मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वात पंत की अध्यक्षता में शनिवार को गांधी सभागार में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम व अन्य विभागों द्वारा कराये गये कार्यों के सत्यापन के सम्बंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम व अन्य विभागों द्वारा महाकुम्भ 2025 में कराये गये कार्यों के सत्यापन हेतु लगायी गयी कई टीमों की जांच रिपोर्ट अस्पष्ट होने तथा कार्यों के सत्यापन रिपोर्ट में गुणवत्ता के तकनीकी मानक के सापेक्ष निरीक्षण में भौतिक साक्ष्यों का पूर्ण उल्लेख न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने ऐसे कार्यों की 15 दिन में ज्वाइंट मजिस्टेªट व उपजिलाधिकारियों के माध्यम से जांच कराये जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी के माध्यम से करायी गयी कार्यों की जांच में से कुछ कार्यों की पुन: रैण्डम जांच भी करायी जायेगी और यदि जांच रिपोर्ट व रैण्डम जांच रिपोर्ट में विरोधाभास पाया जाता है, तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि जांच आख्या में स्टीमेट व निर्धारित मानक के सापेक्ष कार्यों के भौतिक सत्यापन में अवलोकित सभी तकनीकी तथ्य अवश्य उल्लिखित हो। उन्होंने कहा कि सड़कों की डेप्थ के साथ कितने लेयर है तथा नालियों का स्लोप विशेष रूप से चेक कर रिपोर्ट में उल्लिखित करने के कहा है।
बैठक में मण्डलायुक्त ने वन विभाग व उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाकुम्भ के दौरान लगाये गये पौधों के अनुरक्षण का कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने वन विभाग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण व नगर निगम को लगाये गये पौधों की देखरेख हेतु मैकेनिज्म बनाये जाने के निर्देश दिए है, जिससे वे सूखने न पाये। उन्होंने नगर निगम व प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा सड़क के किनारे बनायी गयी नालियों को जोड़ने के निर्देश दिए है, जिससे कि सड़क पर कहीं जल जमाव न हो। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर से जल निगम व अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा रोड़ कटिंग का गुणवत्ता के साथ पूर्व की स्थिति में कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल, नगर आयुक्त सीलम साई तेजा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, उपलब्ध व्यवस्थाओं का लिया जायजा
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज