
Prayagraj News-गौशालाओं में पानी, शेड, भूसा-चारा सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने तथा पशुओं के टीकाकरण को समय से कराये जाने के दिए निर्देश
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मेहदीपुर ग्राम में कराये जा रहे कार्यों को 15 दिनों के अंदर कराये पूर्ण-नोडल अधिकारी/विशेष सचिव
नोडल अधिकारी/विशेष सचिव खाद्य्य एवं रसद श्री अतुल कुमार ने शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में जल जीवन मिशन व पशुपालन विभाग की समीक्षा की। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये गये कार्यो की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से पाइप लाइन कनेक्शन, पानी की सप्लाई व अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत कार्य को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कार्य के लिए खोदी गयी सड़कों को पूर्व की तरह ही बनाये जाने के भी निर्देश दिए है।
नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गौशालाओं में शेड, भूसा-चारा, पानी सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने तथा पशुओं के टीकाकरण को भी समय से कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने जनपद में चल रहे 50 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी प्रगति जानी। उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के लिए अधिकारियों को निदेशित किया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत नोडल अधिकारी/विशेष सचिव ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मेहदीपुर ग्राम में कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बचे हुए कार्यों को 15 दिनों के अंदर पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया तथा कनेक्शन, पानी की आपूर्ति की जानकारी ली तथा निर्देशित किया करते हुए कहा कि नियमित रूप से सभी घरों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने गौशालाओं का निरीक्षण किया, जिसमें पतुलकी, कनेहरी, कान्हा गौशाला सहित अन्य कई गौशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रकाश, भूसा-चारा, पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने संरक्षित गौवंशों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में नोडल अधिकारी ने एसटीपी सलोरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उच्च न्यायालय में मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज
Prayagraj News-Read Also-Meja Tehsil-अवैध मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई