Prayagraj News-डाँक्टर की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की मौत

Prayagraj News-नारिबारी शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी स्थित माँ शारदा हॉस्पिटल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने डाक्टर के ऊपर आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की है। बाताया जाता है की मृतक के परिजनों ने शव को अस्पताल के सामने खकर पचास लाख मुआवजे की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्का जाम कर अस्पताल संचालक के ऊपर मुआवजा एवं कार्रवाई की मांग करने लगे। जानकारी के अनुसार कोरांव थाना क्षेत्र के चिराव निवासी चंद्रिका प्रसाद प्रजापति 48 पुत्र स्व परसोत्तम 10 मई को पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए मां शारदा हॉस्पिटल नारीबारी में भर्ती हुआ था। एक हप्ते इलाज के बाद 16 मई को डाँक्टर ने पेट में पथरी बता कर ऑपरेशन कर दिया। स्वजनों का आरोप है कि स्थिती बिगड़ने पर 18 मई को बिना परिजनों को बताए डाँक्टर ने दूसरी बार ऑपरेशन कर दिया जिससे मरीज की हालत गम्भीर हो गई। मरीज की हालत गंभीर देख डाँक्टर ने गैलेक्सी हॉस्पिटल प्रयागराज रेफर कर दिया लेकिन गैलेक्सी के डाक्टर ने भर्ती करने से माना कर दिया तो परिजनों ने एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां 23 मई को शुक्रवार को इलाज के दौरान चंद्रिका की मौत हो गई। मृतक की पत्नी सोनकली प्रजापति, बड़े भाई मुंशी प्रजापति ने डाक्टर के ऊपर इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर आरोप लगाते हुये कहा की मां शारदा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आए दिन मरीजों की मौत होती रहती है।

मृतक चंद्रिका के पाँच बेटी और एक बेटा जिसमें सुषमा 19, संजना 16, रंजना 15, वंदना 12, सुनील 10 वर्ष है। 8 वर्ष की बेटी अंजू का रोरो कर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने अस्पताल के डाँक्टर के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की और नेशनल हाईवे पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर एसीपी बारा कुंजलता, थाना प्रभारी ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे, जहां कुछ लोगों के मध्यस्थता पर सात लाख रुपए में समझौता हुआ। मुआवजा के तौर पर तीन लाख नगद और चार लाख रुपए का चेक दिया गया। इस बाबत हॉस्पिटल संचालक डा मनोज सिंह ने बताया की मृतक का ऑपरेशन के दौरान आंत फट जाने पर दूसरे जगह गैलक्सी हॉस्पिटल प्रयागराज भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।

Prayagraj News-Read Also-Amethi News-माटीकला टूल किट्स के इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड के वेबसाइट पर 15 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन

Show More

Related Articles

Back to top button