Prayagraj News-हीटवेव से बचाव के लिए मलिन बस्तियों के मकानों की छतों पर होगा सफेद पेंट

Prayagraj News-बढ़ती गर्मी और भीषण हीटवेव की स्थिति को देखते हुए प्रयागराज नगर निगम द्वारा एक महत्वपूण कदम उठाया गया है। हीटवेव से नागरिकों को सुरक्षित रखने हेतु सिटी हीट एक्शन प्लान की तैयारी तेज़ कर दी गई है। नगर निगम अब ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ (PA System) के माध्यम से शहर के विभिन्न हिस्सों में रेडियो जिंगल्स और वीडियो मैसेज चलाकर आमजन को जागरूक करेगा। वहीं अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि हीटवेव से बचाव के लिए मलिन बस्तियों के मकानों की छतों को सफेद रंग से पेंट कराया जाएगा। हीटवेव प्रबंधन के लिए शासन के निर्देशानुसार 18 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ गांधीनगर और प्रयागराज नगर निगम के संयुक्त प्रयास से हीटवेव एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में प्रयागराज स्मार्ट सिटी सभागार में बुधवार को अपर नगर आयुक्त श्री दीपेंद्र यादव की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मौसम विभाग के अतुल कुमार मिश्रा और आकाश मिश्रा ने बताया कि, जनवरी 2024 से मई 2025 तक प्रयागराज में तापमान ने कई बार रिकॉर्ड तोड़ा है। मई 2025 में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछले वर्ष यह 48.8 डिग्री तक पहुंचा था।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की परियोजना निदेशक डॉ. कनीज फातिमा ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार लू और गर्मी की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह सजग है और प्रदेश के सभी जिलों में हीट एक्शन प्लान लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश-स्तरीय हीट एक्शन प्लान पहले ही बना लिया है और अब जिलों में इसे ज़मीन पर उतारा जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश द्वारा उठाए गए प्रयासों की सराहना की है और सभी प्रमुख शहरों के लिए हीट एक्शन प्लान तैयार करने की सिफारिश की है। इसी क्रम में झांसी, आगरा, प्रयागराज और लखनऊ जैसे शहरों को प्राथमिकता देते हुए नगर निगमों के सहयोग से विस्तृत योजनाएं तैयार की जा रही हैं।

योजना के तहत—
• पीए सिस्टम द्वारा लगातार ऑडियो संदेश प्रसारित किए जाएंगे, ताकि लोग लू से बचाव के उपायों को समझ सकें।
• मलिन बस्तियों में घरों की छतों पर सफेद पेंट या चूना लगाया जाएगा, जिससे अंदरूनी तापमान 3–4 डिग्री तक कम हो सके।
• सार्वजनिक स्थानों पर छाया और पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।
• शहर में ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी और पानी एवं ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यशाला में अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद मॉडल को अपनाते हुए प्रयागराज का एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि तापमान जनित बीमारियों और मृत्यु दर को कम किया जा सके। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों के लिए हीटवेव प्रबंधन समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत प्रयागराज में नगर आयुक्त श्री सीलम साईं तेजा की अध्यक्षता में अपर नगर आयुक्त को संयोजक और अपर जिलाधिकारी, डीसीपी, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मौसम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रम विभाग के संयुक्त निदेशक या प्रवर्तन अधिकारी, परिवहर विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अग्निश्मन अधिकारी, ऊर्जा विभाग के अधिशासी अभियंता, जल निगम के अधिशासी अभियंता, जिला सूचना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी और नगर आयुक्त द्वारा एनजीओ के नामित पदाधकारी सदस्य होंगे।

कार्यशाला में डॉ. कनीज़ फातिमा (परियोजना निदेशक – सूखा प्रबंधन), श्रीमती प्रियंका द्विवेदी (एग्रीकल्चर एक्सपर्ट) और प्रो. महावीर गोलेच्छा (मुख्य वैज्ञानिक, आईआईपीएच) सहित स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा विभाग, परिवहन, नगर निगम, उद्यान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Prayagraj News-Read Also-UP Constable Recruitment 2023-स्वतंत्रता सेनानी कोटे में श्रेणीवार कट ऑफ की गलत जानकारी पर कोर्ट खफा, सचिव तलब

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा

Show More

Related Articles

Back to top button