
Prayagraj News-बुधवार को 101 वाहिनी आर ए एफ में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेंट-101 आर.ए. एफ ने बताया कि 21 मई 1991 के ही दिन आमसभा को सम्बोधित करते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी का आतंकवादी आत्मघाती विस्फोट में मृत्यू हो गई थी। हम उन्ही के बलिदान दिवस पर एकत्रित हुए है और सभी निष्ठापूर्वक शपथ लेतें हैं कि इस तरह के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। शांति और सद्भाव को बढ़ावा देकर आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया गया।
साथ ही मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता एयर फोर्स मनौरी प्रयागराज के डॉ. खुशबू अहमद, मनोवैज्ञानिक द्वारा 101 आर ए एफ के कार्मिकों के जीवन और रिश्तों से जुडी समस्याओं, मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों से निपटने व मन और व्यवहार का मनोविज्ञान विषय पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया गया। वाहिनी के कमाण्डेट महोदय ने उनके द्वारा साझा की गयी जानकारी के लिए डा० खुशबू अहमद, मनोवैज्ञानिक को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर हरिओम सागर (द्वि. कमा.अधि.), पुनर्वसु तिवारी (द्वि. कमा.अधि.), डॉ० अशोक कुमार CMO (OG), यज्ञ कुमार सिंह (उप कमाण्डेन्ट), नितिन कुमार (उप कमाण्डेन्ट), टी.एन. सिंह (उप कमाण्डेन्ट), आत्माराम यादव (उप कमाण्डेन्ट), तथा अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान व महिला कार्मिक भी उपस्थित रहे।
Prayagraj News-Read Also-North Central Railway News-उत्तर मध्य रेलवे द्वारा पर्यावरण पखवाड़े का आयोजन
रिपोर्ट: आर डी वर्मा फाफामऊ