Prayagraj News-शहादत दिवस पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

Prayagraj News- 21 मई बुधवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के शहादत दिवस पर उनके पैतृक आवास आनन्द भवन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया,तत्पश्चात एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए महानगर प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि 21 मई राजीव गांधी बलिदान दिवस को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जाता है इसके अतिरिक्त इनके शहादत दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है l राजीव गांधी जी द्वारा मजबूत भारत का निर्माण किया गया , जैसे शिक्षा मे सुधार कर नई शिक्षा नीति के तहत नवोदय विद्यालय एवं इंदिरा गांधी मुक्त विश्विद्यालय का निर्माण कराया, संचार क्रान्ति और कंप्यूटर से देश के लोगों को परिचित कराया, युवाओं पर मजबूत भारत की जिम्मेदारी दिया इसके लिए मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया, पंचायती राज लागू करके सत्ता का विकेन्द्रीयकरण किया और गांवों तक लोगो के बीच सत्ता पहुंचाई, इसके अतिरिक्त उनके अंदर देश को बहुत आगे तक ले जाने का विजन था, लेकिन दुर्भाग्य से देश विरोधी ताकतों ने उनकी जान ले लिया l लेकिन वो मरे नहीं बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए शहीद हो गए उनके शहादत पर हम विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं कोटि कोटि नमन करते हैं।

Prayagraj News-Read Also-UP News-रेनू पुष्कर छिब्बर ने महानिरीक्षक/आईजी, रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया  
इसमें प्रमुख रूप से पू महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन, दिवाकर भारतीय, लल्लन पटेल, अब्दुल कलाम आज़ाद, विनय पांडेय, विष्णु कांत पांडेय,इस्तियाक अहमद,प्रदीप वर्मा,चंद्र विशाल,सौरभ चौधरी,राजेंद्र मिश्रा, अभिषेक शुक्ला,श्वेता श्रीवास्तव, रमेश यादव,बृजेश सिंह, मुस्तकीम कुरैशी,फोटो देवी, नगीना,विवेक पांडेय, राजेंद्र श्रीवास्तव, रामलखन यादव उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: नवीन सारस्वत

Show More

Related Articles

Back to top button