
Prayagraj news: नैनी थाना क्षेत्र के तिगनौता इलाके में मामूली विवाद में दबंगों ने दो भाइयों पर तलवार और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल युवकों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनी थाना क्षेत्र के तिगनौता डांडी इलाके में रहने वाला रमेश यादव (32) दूध का कारोबार करता है। रमेश के अनुसार रविवार देर शाम पड़ोसी बस्ती चक मझिगवां के कुछ लोग कालीचौरा के पास गालीगलौज कर रहे थे। जब रमेश ने मना किया तो वह उससे उलझ गए। शोर शराबा सुनकर रमेश का चचेरा भाई आशीष यादव दौड़कर वहां पहुंचा तो उसे भी पीटना शुरू कर दिया गया।
Prayagraj news: also read- Naini News: हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
आरोप है कि इस दौरान तीनचार लोगो ने चाकू और तलवार से दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों भाई लहूलुहान हो गए। दोनों को लहूलुहान हालत में पहले एग्रीकल्चर पुलिस चौकी ले गए, जिसके बाद वहां से दोनों को सीएचसी चाका ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर दोनों को एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। आशीष की हालत गंभीर बताई जा रही है। रमेश के अनुसार उन्होंने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मामले में इंस्पेक्टर नैनी बृजकिशोर में बताया कि कोई तलवार या चाकू नहीं चला है, यादव और पटेल बिरादरी का पतंग का मंझा लूटने का विवाद था।
रिपोर्ट- घनश्याम शुक्ला, प्रयागराज