Prayagraj News: रोटरी प्लैटिनम द्वारा “नारी सुरक्षित देश सुरक्षित” परियोजना के अंतर्गत जागरूकता अभियान

Prayagraj News: रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा “नारी सुरक्षित देश सुरक्षित” परियोजना के अंतर्गत दिनांक 6 मई 2025 को इलाहाबाद इंटर कॉलेज, एस.सी. बसु रोड, प्रयागराज में कक्षा 9 से 12 की छात्राओं हेतु एक विशेष स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली तथा मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर नि:शुल्क सैनिटरी टॉवेल का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. साक्षी अग्रवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन, देवपद क्लिनिक, प्रयागराज) रहीं, जिन्होंने छात्राओं को किशोरावस्था में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं, व्यक्तिगत स्वच्छता, पोषण तथा मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उन्हें जागरूक किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए नियमित स्वच्छता अपनाने और समय पर चिकित्सकीय सलाह लेने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत गुप्ता का शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रथम महिला प्रीति जैन ने डॉ. साक्षी अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Prayagraj News: also read- Prayagraj News: प्रयागराज ने फिर रचा इतिहास स्वच्छता 2024-25 का राष्ट्रीय सम्मान पाकर अभिभूत हुआ प्रयागराज

प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन जया मित्तल एवं को-चेयरमैन रोटेरियन दीपिका केसरवानी ने पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने किया, जिन्होंने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम का यह प्रयास न केवल छात्राओं को जागरूक करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है, बल्कि समाज में महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण संदेश देता है। उन्होंने यह भी बताया कि “नारी सुरक्षित देश सुरक्षित” अभियान के तहत आगामी समय में विभिन्न स्कूलों और सामुदायिक स्थानों पर इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी प्राप्त की। यह आयोजन रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की सामाजिक प्रतिबद्धता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा गया। कार्यक्रम के अंत में रोटेरियन गौरव अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट : नवीन सारस्वत, प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button