Prayagraj News-अनियंत्रित तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से दो लोगो की दर्दनाक मौत

Prayagraj News-औद्योगिक थाना क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद स्कूल महुवारी के समीप रविवार की शाम प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित चार पहिया वाहन की टक्कर से एक लोगो की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे ने अस्पताल जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के लवायन कला के रहने वाले कमलेश निषाद(45) पुत्र स्वर्गीय रामसुंदर निषाद, महाबली निषाद(36) पुत्र सियाराम निषाद दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे।

रविवार की शाम महाबली निषाद ,कमलेश निषाद के साथ उसके मैजिक वाहन को लेकर अपने गृह निर्माण से संबंधित सरिया व सीमेंट लेने स्वामी विवेकानंद स्कूल महुवारी के समीप स्तिथ सूर्या ट्रेडर्स के यहाँ आये थे। सरिया व सीमेंट वाहन पर लोड करवा कर दुकान से कुछ दूर पान की गोमती पर पान खाने पहुँचे थे। पान खाने के बाद दोनों लोग वापस लौट रहे थे तभी प्रयागराज से मिर्जापुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार अर्टिका कार अनियंत्रित होकर दोनों को टक्कर मारते हुए दूसरे तरफ डिवाइडर से टकरा गई। वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके जबरदस्त टक्कर से कमलेश 100 मीटर दूर खड़ी अपनी मैजिक गाड़ी जिसमे सरिया और सीमेंट लदा था उसपर गिरा जिससे कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि महाबली भी वाहन की टक्कर से सड़क के किनारे गिर पड़ा और मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे एम्बुलेंस मंगवाकर अस्पताल भेजा ।

अस्पताल जाते समय महाबली ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। आपको बता दे कि कमलेश के परिवार में उसकी पत्नी उर्मिला और उसकी दो बेटियां कविता और अर्जिता है। कमलेश अपनी गाड़ी मैजिक और ट्रैक्टर रखा है। और उसी को चलाकर अपनी परिवार का भरण पोषण करता था जबकि महाबली के परिवार में उसकी पत्नी मोना देवी और दो बेटे शिवांश और आदित्य है। महाबली नाविक है और नाव चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। घटना की सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने अर्टिका को अपने कब्जे में लिया । सूत्रों कि और प्रत्यक्ष दर्शियों कि माने तो अर्टिका सवार सभी लोग चालक सहित भाग गए थे लेकिन कुछ देर बाद ही सभी वापस आ गए उनका कहना था कि अर्टिका में महंगे समान थे जिसे लेने आये थे और सभी काफी नशे में लग रहे थे सभी को पुलिस अर्टिका के साथ थाने ले गई। दूसरी तरफ औद्योगिक थाना प्रभारी कुशल कुमार तिवारी ने बताया कि चालक सहित सभी लोग फरार है सिर्फ अर्टिका को अपने कब्जे में लेकर थाने लाये है।

रिपोर्ट—घनश्याम शुक्ला

Show More

Related Articles

Back to top button