
Prayagraj News- चंडीगढ़, डीएएससीए (डास्का), दिल्ली ब्लूज और राजस्थान ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर 29वीं ऑल इंडिया लीगल फ्रैटर्निटी क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये। डास्का के मध्यम तेज गेंदबाज आकाशदीप ने हैट्रिक सहित चार विकेट लिए।
डीएसए मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर चंडीगढ़ ने 15 ओवर में चार विकेट पर 191 रन (हर्ष बागू 76, शुभम पठानिया व प्रमोद शर्मा 32-32, विनीत सोनी 26, हर्ष मिनोचा 19 नाबाद, रोहित चौहान 2-35) बनाए। जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम 15 ओवर में सात विकेट पर 105 रन (प्रणय 32 नाबाद, राकेश ठाकुर व रोहित चौहान 13-13, प्रमोद शर्मा 3-10, पंकज 2-07) ही बना सकी। प्रमोद शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में केरल ने 11.2 ओवर में 59 रन (अफजल 27, रिंचू रहीम 17, आकाशदीप 4-20, नवदीप 3-14) बनाए। जवाब में डीएएससीए ने आठ ओवर में एक विकेट पर 63 रन (मुकेश 26, रोहित गोयल 13, हरि कृष्ण 2-16) बना लिए। आकाश दीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एनसीआर सूबेदारगंज मैदान पर पहले मैच में उत्तराखंड ने 12 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन (परितोष 36, इमरान 26, प्रवीण, रजनीश, अनिरुद्ध व रतुल एक-एक विकेट) बनाए। जवाब में दिल्ली ब्लूज ने 7.4 व में एक विकेट पर 107 रन (रतुल 69, सावन साहनी 34, मुकेश 1-24) बना लिए।
दूसरे मैच में एएलसी इलाहाबाद ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन (उत्कर्ष 55, गौरव तिवारी 26, हर्ष 22, चिराग शर्मा व जसवंत सिंह दो-दो विकेट) बनाए। जवाब में राजस्थान ने 11.4 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन (सिद्धार्थ 62, कुशल 25, हर्ष व अमन दो-दो विकेट) बना लिए।
Prayagraj News-Read Also-केंद्र ने अरावली में नई खनन लीज पर पूरी रोक लगाई, संरक्षित क्षेत्र का होगा विस्तार



