Prayagraj News- छात्रा को इंस्टाग्राम में फंसाया, फिर मिलने बुलाया, बाद में मौत की नींद सुलाया

Prayagraj News- जीजीआईसी कटरा की छात्रा साक्षी यादव की हत्या का खुलासा सोमवार को डीसीपी नगर और डीसीपी गंगानगर ने देर शाम संयुक्त प्रेसवार्ता में किया है। छात्रा की हत्या मामले में कैंट व थरवई पुलिस तथा एसओजी नगर एवं गंगानगर ने सैन्य कर्मी नायक हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक पुत्र रणवीर निवासी कुसुमगढ़ को गिरफ्तार किया है।

कातिल की जुबानी हत्या की कहानी साक्षी यादव के कातिल हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक ने बताया कि दोनों के बीच इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत शुरु हुई थी। इस दौरान साक्षी ने उसे बताया था कि उसकी दिली ख्वाहिश सेना के जवान से शादी करना है। फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ी और एक-दूसरे से मिलने लगे। इंस्टाग्राम पर शुरु हुई बातचीत कब प्यार में बदल गई, इसका दोनों को पता नहीं चला। इसबीच आरोपी की 30 नवंबर को शादी तय होने की जानकारी हुई तो साक्षी नाराज हो गई। उसने आरोपी से विवाह तोड़ने और उसके परिजन से मिलाने का दबाव बनाया। लेकिन आरोपी की शादी छह माह पहले ही तय हो चुकी थी। शादी तोड़ने के लिए वह सोच ही नहीं सकता था।

मिलने के बहाने बुलाया और मौत की नींद सुलाया
साक्षी की जिद से घबरा कर आरोपी हर्षवर्धन उर्फ दीपक ने उसको रास्ते से हटाने की योजना बनाई। फिर उसने साक्षी को शादी करने के बहाने मिलने के लिए बुलाया। उसकी बताई जगह पर साक्षी स्कूल ड्रेस और बैग लेकर पहुंची। वहां पर आरोपी उससे कहासुनी करने लगा। इस दौरान उसने साक्षी पर चाकू निकाल कर ताबड़तोड़ कई वार किए जिससे 17 साल की छात्रा की तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई। आरोपी ने घटनास्थल के पास एक मंदिर में छिपाकर रखे फावड़े से नाले के पास मिट्टी खोदकर गड्डे में साक्षी की लाश दफना दी।

72 घंटे में किया खुलासा
साक्षी हत्याकांड में पुलिस ने 72 घंटे के दौरान उच्च प्राथमिकता वाली विधि से आरोपी को दबोच लिया। डीसीपी नगर और डीसीपी गंगानगर ने मीडिया कर्मियों को आरोपी हर्षवर्धन के बारे में जानकारी दी।

रिपोर्ट—–घनश्याम शुक्ला

Show More

Related Articles

Back to top button