
Prayagraj News- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हिंदी फिल्मों के बहुत से फिल्म स्टार खामोश हैं। फिल्म स्टार्स की खामोशी पर हिंदी फिल्म अभिनेता और लगान फेम मुखिया राजेंद्र गुप्ता ने खरी खरी सुनाई है । कुछ फिल्म स्टार्स की ऑपरेशन सिंदूर पर खामोशी पर राजेंद्र गुप्ता का कहना है कि यह गलत है उन्हें खामोश नहीं रहना चाहिए। खासकर जो इंपॉर्टेंट नाम हैं। उनका कितना बुरा लगता है चुप रहना। अपनी सेना की तो तारीफ कर दो यार।
वहां भी पॉलिटिक्स। किसी एक आदमी का बयान नहीं आया जो चार पांच बड़े स्टार हैं। गलत बात है यह। हम उसी इंडस्ट्री के हैं इसलिए बड़ी तकलीफ होती है। वैसे तो हर बात के लिए वे कितना बोलते हैं बड़े ओपि नियंस हैं हर बात के बारे में। राजेंद्र गुप्ता ने फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का नाम लिए बिना कहा कि लोग कहते हैं हिंदुस्तान तो रहने लायक जगह नहीं है। पता नहीं कैसी कैसी बाते। भाई तो क्यों रह रहे हो हिंदुस्तान में ।
Prayagraj News-Read Also-Uttarakhand: गिरफ्तार किए गए पांच बांग्लादेशी, मददगार भारतीय महिला भी पकड़ी गई
बनाया तो हिंदुस्तान ने ही है। जो भी कितने बड़े बन गए हैं आप । किसने बनाया हिंदुस्तान ने। इन स्टार्स को इतना लोग प्यार करते हैं फिर भी आप चुप रहते हैं। राजेंद्र गुप्ता प्रयागराज में उर्दू पत्रिका गुफ्तगू के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रयागराज आए थे।
रिपोर्ट: नवीन सारस्वत