
Prayagraj News-सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बाद यूनिटी मार्च पैदल यात्रा को क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन वाजपेई ने झंडी दिखाकर रवाना किया। फिर यात्रा में शामिल हुए। पदयात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर गणेश केशरवानी ने शामिल होकर लोगों का उत्साह बढ़ाया। लक्ष्मी टॉकीज कटरा से शुरू होकर तिरंगा चौराहा, आलोपी बाग होते हुए सरदार पटेल संस्थान अलोपीबाग पहुंच कर पदयात्रा जनसभा में बदल गई।
भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज के छात्रों एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्राओं ने यात्रा में प्रतिभाग किया। सरदार पटेल संस्थान में राधारमण इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पदयात्रा का भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय एकता, चेतना, सामाजिक सद्भाव और युवा सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर पदयात्रा संगम नगरी के हर विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही है। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि पदयात्रा का मुख्य संदेश देश की एकता को मजबूत करना और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
पदयात्रा में 1500 से अधिक युवाओ, छात्र- छात्राओं , शिक्षकों , व्यापारियों तथा समाज सेवियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने माई भारत पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत किया। मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में निकाली गई पदयात्रा की नोडल उपनिदेशक जागृति पांडेय, मेरा युवा भारत रहीं। साथ ही उनकी टीम के सदस्य विश्वास श्रीवास्तव, स्वयं सेवक निर्मल कांत, अमरेश दुबे तथा राम अवध कुशवाहा ने पदयात्रा में सहयोग किया।
Prayagraj News-Read Also-Sonbhadra News-देश की एकता, अखण्डता व सम्प्रभुता के लिए हम सब एक हो कर रहे: लक्ष्मण प्रसाद आचार्य



