
Prayagraj News-प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में बुधवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया।प्रतापगढ़ से प्रयागराज जा रही एक प्राइवेट बस उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब सामने से आई दरोगा की कार ने अचानक गति धीमी कर ली।
दरोगा की गाड़ी को बचाने के प्रयास में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से जा टकराई।
भावापुर टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
यह घटना भावापुर टोल प्लाजा के पास हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दरोगा की कार भावापुर पेट्रोल पंप के पास से निकलकर मुख्य सड़क पर आई और अचानक रफ्तार कम कर दी।
बस चालक ने टक्कर से बचने के लिए स्टीयरिंग मोड़ा, लेकिन वाहन डिवाइडर पर चढ़ गया।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
दरोगा ने बताया— कप्तान का फोन आया था
घटना के बाद लोगों ने दरोगा की कार रोक ली और नाराजगी जताई।
दरोगा ने बताया कि कप्तान का फोन आने के कारण उन्होंने गाड़ी की रफ्तार धीमी की, जिससे यह स्थिति बन गई।
लोगों के बढ़ते गुस्से को देखकर दरोगा ने पुलिस फोर्स बुला ली।
पुलिस पहुंची, मामला शांत कराया
थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और दरोगा को सुरक्षित रवाना किया।
सूत्रों के अनुसार, गाड़ी सोरांव थाना प्रभारी खुद चला रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरा सोरांव थाने का अमला मौके पर पहुंचा और बस को सड़क से हटवाया गया।
जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों में हड़कंप और दहशत का माहौल रहा।
मामले में इंस्पेक्टर सोरांव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
फिलहाल पुलिस हादसे की पूरी जांच में जुटी है।
Prayagraj News-Read Also-Amroha News-निकाह के कुछ घंटे बाद दूल्हे की मौत, खुशियों में छाया मातम


