Prayagraj News-दीपावली की खुशियां प्रयागराज में मातम में बदली

Prayagraj News-रविवार को दीपावली की खुशियां प्रयागराज के राजरूपपुर मोहल्ले में मातम में बदल गई। मोहल्ले के साठ फिट रोड पर लगे दिवाली मार्केट में शाम करीब पांच बजे एक तेजरफ्तार बेकाबू जगुआर कार घुस गई। कार ने पहले दो चार पहिया एवं पांच दो पहिया वाहनों में टक्कर मारी। फिर करीब आठ लोगों को रौंद दिया। बेकाबू कार की चपेट में आने से एक इलेक्ट्रीशियन की मौके पर तड़प कर मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक तीन लोगों की मौत की चर्चा व्याप्त रही लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। बेकाबू जगुआर को गुस्साई भीड़ ने ईंट-पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया। कुछ लोग कार की छत पर चढ़कर कूदते भी देखे गए। जगुआर कार प्रयागराज के बड़ेे मिठाई कारोबारी कामधेनु स्वीट्स एंड फूड के नाम से पंजीकृत है। कामधेनु परिवार का रचित मध्यान कार चला रहा था जो नशे में धुत बताया जा रहा है। हादसे में उसे भी गंभीर चोटें आई हैं। उसने अपने को कार में ही बंद कर लिया था। कार का एयर बैग नहीं खुलने से उसे भी गंभीर चोटें आई हैं। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना स्थल राजरूपपुर, धूमनगंज थाना की सीमा में आता है। पुलिस के आने के बाद युवक को कार से बाहर निकाला गया। फिर सुरक्षा घेरे में भीड़ से बचाकर उसे अस्पताल भेजा गया। हादसे में मरने वाले इलेक्ट्रीशियन की पहचान प्रदीप पटेल के रूप में हुई है। उसके परिवार ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

उसके चार बच्चे हैं। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने राजरूपपुर चौराहे पर जाम लगा दिया और नारेबाजी करना शुरु कर दिया था।

रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला

Show More

Related Articles

Back to top button