
Prayagaraj News- शहर से सटे नैनी के मामा भांजा तालाब बाजार के प्राचीन दशहरा मेला में गुरुवार भोर होने तक भव्य चौकियां निकाली गई। इनको देखने के लिए मेले में भीड़ बराबर बनी हुई थी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी भोर होने तक चला। दूर-दूर से आई झांकियां दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। दशहरा मेला में डीजे और साउंड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा। यह प्रतियोगिता भी उजाला होने तक चलती रही। सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए नैनी इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम पुलिस बल के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे। मेला में अराजकता एवं हुड़दंगई करने वाले पर पुलिस की सख्त निगरानी थी। मेला में कई अन्य थानों की पुलिस बल भी तैनात किये गये थे ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ पुलिस उपायुक्त यमुनानगर, एसीपी करछना, उपजिलाधिकारी करछना एवं विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ टीम प्रभारी अभयराज सिंह, उप प्रभारी परवेज अहमद, जनसंपर्क अधिकारी शेख लियाकत अली के निर्देश पर टीम के सदस्य भी मुस्तैद थे। टीम के सदस्यों ने समाज सेवक के रूप में कर्तव्य का पालन करते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस फोर्स का सहयोग किया। एसपीओ टीम के सहयोग बनाए रखने पर महापौर गणेश केसरवानी ने टीम के सदस्यों की जमकर सराहना की। मेला समिति के अध्यक्ष ने भी मंच से एसपीओ टीम की सराहना की।
रिपोर्ट —घनश्याम शुक्ला