Prayagraj News-कोरांव में गौतस्करी का भंडाफोड़, ट्रेलर से 33 पशु बरामद

Prayagraj News- कोरांव थाना क्षेत्र के बिरहा गांव में बुधवार की भोर गौतस्करी का बड़ा मामला पकड़ा गया। सुबह करीब पांच बजे खीरी की तरफ से आ रहा एक ट्रेलर सड़क किनारे कीचड़ में फंस गया। गाड़ी निकालने की कोशिश में नाकाम गौतस्कर वाहन छोड़ मौके से भाग निकले।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से ट्रेलर बाहर निकाला। वाहन को चारों तरफ तिरपाल से ढककर इस तरह बांधा गया था कि उसमें भरे पशु बाहर से नजर नहीं आ रहे थे।

जब पुलिस ने तिरपाल काटा तो अंदर 26 गायें और 7 बैल कुल 33 पशु मिले। इनमें चार गाय और एक बैल की मौत हो चुकी थी। पशुओं को महुली स्थित गोवंश आश्रय स्थल पहुंचाकर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में सुपुर्द किया गया। पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल पशुओं का उपचार कराया गया। मृत पशुओं को आश्रय स्थल के पास पुलिस ने दफनवा दिया। घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ भाजपा और विहिप कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और जिम्मेदारों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसीपी मेजा एसपी उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रभारी निरीक्षक राकेश वर्मा ने बताया कि ट्रेलर के जरिए गौतस्करी करने वालों की पहचान की जा रही है। वाहन को कब्जे में लिया गया है।

रिपोर्ट सुरेश तिवारी कोरांव

Prayagraj News-Read Also-New York: यूएन में भारत का पक्ष रखने न्यूयॉर्क पहुंचे भारतीय सांसद

Show More

Related Articles

Back to top button