Prayagraj News – पुलिस मुठभेड़ में दो सगे भाई गोकस घायल,इलाज जारी

Prayagraj News -प्रयागराज की उतराव थाना क्षेत्र के उतराव गांव में दबिश देने गई पुलिस लौट रही थाने आते समय रास्ते में पुलिस व गोकसों में मुठभेड़ हो गया। जिसमें दो सगे भाई गोकस के पैर में गोली लगी। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद भिजवाया गया। पुलिस सुरक्षित हैं। सोमवार सुबह थाना अध्यक्ष उतराव प्रीतम कुमार तिवारी मय फोर्स उतराव गांव कसाई बस्ती में दबिश देने के लिए गए थे। जहां दबिश देने के बाद थाने की तरफ लौट रहे थे वहीं उतराव थाना क्षेत्र के इनायत पट्टी नहर के पास पहुंचे ही थे कि गोकस मोहम्मद अलीम मोहम्मद नसीम पुत्रगढ़ वाहिद जो व पांच अन्य लोग पुलिस पर हमला कर दिए। वहीं जवाब में पुलिस द्वारा अलीम व नसीम को पैर में गोली मारी।

जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस ने फौरन दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां हालात नाजुक देखते हुए स्वरूप रानी अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि गोकस अलीम के पास से एक पिस्टल व नसीम के पास थे एक तमंचा तथा दोनों के पास पांच खोखा बरामद हुआ है। पांच अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है पुलिस द्वारा चार राउंड फायरिंग की गई तथा गो कशों द्वारा सात राउंड की फायरिंग की गई। जिसमें दोनों गो कश के पैर में गोली लगी हुई है। एक के दाएं पैर में तथा दूसरे को बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि गोकस अलीम के खिलाफ उतराव थाने में तीन मुकदमे है। तथा दोनों गोकशी व आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे है पुलिस ने बताया कि दोनों की लंबे दोनों से तलाश थी। तथा पांच फरार को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button