
Prayagraj News-नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) प्रयागराज की नई कार्यकारिणी (2025) की प्रथम मासिक बैठक सिविल लाइंस स्थित डायट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक संरक्षक पवन दिवेदी तथा संरक्षक परवेज आलम के देखरेख मे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने किया तथा संचालन संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला ने किया । बैठक की शुरूआत मे संगठन के संरक्षक पवन दिवेदी तथा संरक्षक परवेजआलम ने संयुकत रूप से संगठन के 40 पदाधिकारियो तथा सदस्यो को संगठन के परिचय वितरित किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहाँ कि संगठन पत्रकार हितो की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है और रहेगा।
बैठक में पत्रकारों के हितों, सुरक्षा, अधिकारों तथा संस्थागत मजबूती को लेकर गंभीर चर्चा की गई। वक्ताओं ने वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका, चुनौतियों और समाधान के उपायों पर भी विचार साझा किया। इस अवसर पर संगठन की ओर से सदस्यों को संगठनात्मक दिशा-निर्देशों की जानकारी भी दी गई। बैठक में संगठन के अन्य पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार एवं नए सदस्य भी मौजूद रहे। संरक्षक पवन दिवेदी संरक्षक परवेज आलम तथा अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों से संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने का आह्वान किया।
संरक्षक, पवन द्विवेदी संरक्षक परवेज आलम जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव अखिलेश शुक्ला मनीष दिवेदी , बीके यादव, डाॅ सुधाकर पान्डेय चित्रांशी यादव राम बाबू मनोज कुमार, गौरव त्रिपाठी, देवशीष श्रीवास्तव, मोहम्मद नसीम, अशरफ अली, मधुर दरबारी, शीतला प्रसाद, तिवारी शिव कुमार पान्डेय नफीस अहमद, रंजीत निषाद, आयुष श्रीवास्तव, अनूप रावत वीरेंदर श्रीवास्तव,धमेॅद्रं कुमार श्रीवास्तव इरफान खान शनि केसरी बृजेद्रं कुमार सिंह जितेद्रं कुमार सिंह इरफ़ान खान, शनिवार केसरी, अजय सिंह, सैमा शाहिदा, सौरभ कुमार आदशॅ शेखर आदशॅ अमीत श्रीवास्तव मुकेश कुमार गुप्ता मिथलेश त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
Prayagraj News-Read Also-MANDA NEWS-अघोषित कटौती और लो वोल्टेज मांडावासी परेशान
रिपोर्ट : नवीन सारस्वत, प्रयागराज