
Prayagraj News-महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज के स्वच्छता कर्मियों का शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा सत्कार किया गया। क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज के अकादमिक निदेशक प्रोफेसर अखिलेश कुमार दुबे, स्त्री अध्ययन की विभागाध्यक्ष डॉ. अवंतिका शुक्ला एवं डॉ. सुप्रिया पाठक ने स्वच्छता कर्मी पीताम्बर, रोहित कुमार और अभिषेक को गुलाब का फूल एवं उत्तरीय ओढ़ाकर सत्कार किया।
हिंदी विश्वविद्यालय में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छोत्सव अभियान के तहत आज शाम को एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान किया गया। विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने केंद्र परिसर की साफ सफाई कर श्रमदान भी किया। इस अवसर पर प्रयागराज के अकादमिक निदेशक प्रोफेसर अखिलेश कुमार दुबे ने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य आस-पास के लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन का एक अनिवार्य अंग है। हम सभी को इस जिम्मेदारी का सम्यक निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मिथिलेश कुमार तिवारी, डॉ. आशा मिश्रा, डॉ. अख्तर आलम, डॉ. यशार्थ मंजुल, डॉ. सत्यवीर, डॉ. बिश्वजीत, डॉ.अश्विनी कुमार सिंह जयेंद्र जायसवाल, सुभाष श्रीवास्तव, राहुल त्रिपाठी, रश्मि, प्रत्यूष शुक्ल, गीता देवी, देवमूर्ति द्विवेदी, बिरजू प्रसाद, जगजीवनराम प्रजापति, सहित केंद्र के शोधार्थी एवं अनेक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज