
Prayagraj News- माननीय मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित अभियान “मिशन शक्ति-5.0” के क्रम में आज दिनांक-26.09.2025 को श्रीमान पुलिस आयुक्त व श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त नगर व अपर पुलिस उपायुक्त नगर के कुशल पर्यवेक्षण में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति 5.0” के तहत नगर जोन के थाना मुठ्ठीगंज में गठित एंटीरोमियों स्क्वाड व महिला बीट अधिकारियों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में जाकर महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक करते हुए गुड-टच, बैड-टच तथा विभिन्न हेल्पलाइन- वूमेन पॉवर लाइन-1090, आपातकालीन सेवा- यूपी-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस-108, साइबर क्राइम-1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मिशन शक्ति केन्द्र, एण्टी-रोमियो स्क्वाड व आत्मरक्षा सम्बंधी टिप्स आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक किया गया ।
जागरूक करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 विकास चौधरी, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. हे0का0 प्रमोद कुमार, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. म0हे0का0 शाहीन कौशर, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. म0का0 अर्चना मौर्या, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. म0का0 संगीता यादव, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. म0का0 मालती देवी , थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज