
Prayagraj News-आज दिनांक 25.09.2025 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज श्री संजीव कुमार के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय प्रयागराज में निःशुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन श्री सतपाल गुलाटी, वाइस चेयरमैन, यूनाईटेड ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट के सहयोग यूनाईटेड ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट की मेडिकल टीम द्वारा आयोजित किया गया। निःशुल्क चिकित्सीय शिविर का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा फीता काट कर किया गया । सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण व डाक्टर व स्टाफ का स्वागत करते हुए निःशुल्क चिकित्सीय शिविर की उपयोगिता के बारे में बातया। माननीय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, प्रयागराज द्वारा यूनाइटेड मेडिकल टीम को बुके प्रदान उन्हे प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर मेडिकल टीम द्वारा समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण का नेत्र परीक्षण, मधुमेह, रक्तचाप इत्यादि की जाॅंच कर उन्हे निःशुल्क दवा उपलब्ध कराते हुए उनके अन्य समस्याओं का समाधान करते हुए जानकारी प्रदान करते हुए सभी को मेडिकल सहायता प्रदान की गयी। चिकित्सीय शिविर में समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण, डिफेन्स काउन्सिल, मध्यस्थगण, पैनल अधिवक्ता व अन्य लोग के साथ डा0 मनीष, डा0 नरेन्द्र द्विवेदी, डा0 वी0एन0 सिंह सहित अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
यह जानकारी श्री दिनेश कुमार गौतम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा प्रदान की गयी।
रिपोर्ट : राजेश मिश्रा प्रयागराज
Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh News-सी एच सी बाघराय में सांसद प्रतिनिधि राय साहब ने नारी शसक्तिकरण को धारीधात्रि पोषण सामग्री, एवं को कराया अन्नप्राशन