
Prayagraj News: स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत आज “एक दिन • एक घंटा • एक साथ” विशेष कार्यक्रम के साथ 156 घंटे महासफाई अभियान का भव्य शुभारम्भ हुआ। माननीय महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी जी ने हरी झंडी दिखाकर नगर निगम प्रयागराज की सुसज्जित सफाई वाहनों को रवाना किया और लगातार 156 घंटे तक चलने वाले इस ऐतिहासिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
अभियान की प्रमुख विशेषताएं
नगर निगम की सभी गाड़ियों को विशेष सजावट के साथ रोस्टर के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया।
156 घंटे तक निरंतर सफाई कार्य चलाने हेतु नाला-नाली, पार्क, सार्वजनिक स्थल, GVP, CTU, घाट, शौचालय, स्कूल-कॉलेज, सड़क, जलाशय सहित डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण एवं पृथक्करण की व्यापक व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर 3000 से अधिक नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ लेकर अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की।
नागवासुकी मंदिर परिसर में सामूहिक श्रमदान
“एक दिन एक घंटा एक साथ” कार्यक्रम के तहत महापौर, पार्षदगण और नगर निगम की पूरी टीम ने नागवासुकी मंदिर पर भव्य श्रमदान किया। मंदिर परिसर को पूर्णतः कचरा-मुक्त किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई मित्रों की महत्ता और शहर को स्वच्छ रखने में जनभागीदारी का संदेश दिया गया।
माननीय महापौर का उद्बोधन
श्रमदान के पश्चात अपने संबोधन में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा,
> “प्रयागराज की धरती हमेशा से जनसहभागिता और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण रही है। आज हमने 156 घंटे के इस निरंतर सफाई अभियान की शुरुआत की है। यह केवल सफाई का नहीं, बल्कि मानसिकता बदलने का संकल्प है। बापू के स्वच्छ भारत के सपने और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के आदर्शों को साकार करने में हम सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी। मैं हर नागरिक से आह्वान करता हूँ कि न केवल इन 156 घंटों के दौरान, बल्कि हर दिन अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने की आदत को जीवन का हिस्सा बनाएं।”
महापौर ने अपने हाथों से रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।
विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव, कर निर्धारण अधिकारी संजय ममगाई, सभी जोनल अधिकारी, स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक, नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
नगर निगम प्रयागराज सभी नागरिकों से अपील करता है कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले 156 घंटे महासफाई अभियान में सक्रिय सहयोग दें और “स्वच्छ प्रयागराज, स्वस्थ प्रयागराज” के संकल्प को साकार करें।
—
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज