
Prayagraj News-ज़मीन दिलाने के नाम पर भारतीय सेना में हवलदार पद पर तैनात एक सैनिक से 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पैसे लौटाने में आनाकानी कर रहे ठग ने बाद में बीच शहर फायरिंग कर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित सैनिक ने घटना की शिकायत पुलिस को दी है लेकिन अब तक कार्रवाई न होने से वह सहमा हुआ है।
हवलदार सर्वेश कुमार, जो इस समय मिलिट्री अस्पताल प्रयागराज (एम.एच.) सब एरिया न्यू कैण्ट में तैनात हैं, ने बताया कि उनकी मुलाकात मयंक त्रिपाठी नामक युवक से ए.जी. ऑफिस के पास हुई थी। मयंक ने उन्हें फर्जी ज़मीन दिखाकर एडवांस के तौर पर 15 लाख रुपये ले लिए। जब सर्वेश ने रजिस्ट्री की बात की तो आरोपी टालमटोल करता रहा और बाद में मोबाइल नंबर बंद कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में शिकायत करने के बाद आरोपी ने गलती मानते हुए 3 लाख रुपये नकद लौटाए और 4 लाख रुपये के एवज में अपनी कार (UP 70 FX 0338) का सेल लेटर दिया। शेष 8 लाख रुपये बाद में देने का वादा किया गया।
सर्वेश के मुताबिक, 9 सितम्बर को आरोपी ने उन्हें महाराष्ट्रा बैंक, अल्लापुर बुलाया और चेक लाने का बहाना कर बाहर निकल गया। इसके बाद आरोपी ने सैनिक की कार पर कई राउंड फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पूरी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने इसकी सूचना 112 पर दी थी जिसका ईवेंट आईडी P09090512518 दर्ज हुआ।
सैनिक का आरोप है कि थाना जार्जटाउन में लिखित तहरीर देने के बावजूद अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है और कभी भी उसकी हत्या कर सकता है।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज
Prayagraj News-Read Also-New York: भारत ने की राष्ट्रमंडल समूह में सुधारों की वकालत