
Pratapgarh News-रानीगंज विधानसभा सीट से विधायक एवं सपा के उप सचेतक डॉ. आर.के. वर्मा रविवार को पूर्व प्रमुख स्व. श्रीनाथ पटेल की स्मृति में आयोजित मेला एवं दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “खेल हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं। खेलों के बिना देश का चतुर्मुखी विकास संभव नहीं है। युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं लगातार आयोजित होती रहनी चाहिए।”
कार्यक्रम का आयोजन गोविंद पटेल, महेंद्र पटेल, तारा पटेल, सितारा पटेल, मोती पटेल एवं परिजनों-सहयोगियों द्वारा किया गया। डॉ. वर्मा ने आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ऐसे आयोजनों को समाज के लिए आवश्यक बताया।
इस मौके पर डॉ. विनोद कुमार मोनू पटेल, बी. पल पटेल, प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, सूरज मिश्रा, राजेश कुमार पटेल (प्रधान भगवतगंज मांधाता), सचिन पटेल, सूरज वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Pratapgarh News–Read Also-Lucknow news: यूपी के छात्रों के लिए “छात्र सुरक्षा बीमा योजना” लागू करने की मांग
रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत प्रतापगढ़