Prayagraj News-राज्य निधि योजनान्तर्गत श्री कामता प्रसाद सेवार्थ ट्रस्ट द्वारा 17 से 19 सितम्बर 2025 तक उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज में आयोजित त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी एवं कार्यशाला शुक्रवार को सम्पन्न हुई।
समापन दिवस (19 सितम्बर) पर फूलपुर सांसद प्रवीण कुमार पटेल और प्रयागराज महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने विभागीय विद्यालयों व स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल, दिव्यांग बच्चों के आविष्कार, उत्पाद, चित्रकला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर 10 एम.आर. किट दिव्यांग बच्चों को वितरित की गईं।
प्रदर्शनी प्रतियोगिता में —
-
आंगनवाड़ी केन्द्र, महिला कल्याण विभाग (गोद भराई) को प्रथम स्थान,
-
जगदगुरु रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट (आर्ट गैलरी) को द्वितीय स्थान,
-
उ.प्र. मूक-बधिर विद्यालय, प्रयागराज (सांस्कृतिक कार्यक्रम) को तृतीय स्थान मिला।
इसके अतिरिक्त दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी में कार्यरत सभी कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट प्रबंधक अश्वनी कुमार पटेल ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेन्द्र कश्यप, सांसद प्रवीण कुमार पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य सहित सभी जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट अतिथियों और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही त्रिदिवसीय दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का समापन हुआ।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ‘भारतीय संस्कृति और वैश्विक समरसता’ विषय पर विचार गोष्ठी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली रहे मुख्य अतिथि