Prayagraj News-फुटेज से शिनाख्त के बाद हत्थे चढ़ा बमबाज

Prayagraj News-सीसीटीवी फुटेज से शिनाख्त के बाद पुलिस ने एफसीआई रोड पर बमबाजी करने वाले एक आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। बमबाज की गिरफ्तारी को पुलिस ने अभी तक पर्दे में रखा है।वही इस घटना से जुड़े तीन अन्य अभियुक्तों को भी पुलिस ने उठाया है ।जिनको नैनी थाने में बैठाये रखा गया है। हालांकि पुलिस इन तीनो अभियुक्तों के बारे में कुछ भी नही बता रही है। सूत्रों कि माने तो एफसीआई रोड पर बुधवार देर शाम को हुई बमबाजी की घटना को दोस्तो के बीच हुई पुरानी अदावत से जोड़ा जा रहा है।

बमबाज की गिरफ्तारी से पुलिस को एफसीआई रोड पर चल रहे अवैध जूए के अड्डे के विषय मे जानकारी मिली है । बता दे कि बुधवार रात एफसीआई रोड चाका नई बस्ती के पास अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने लबेसडक बमबाजी की थी। बमबाजी की इस घटना में एक बच्ची समेत तीन लोग जख्मी हुए थे।जबकि दारागंज से अपने रिश्तेदार के यहाँ आ रहे कार से एक छात्र के शीशे चकनाचूर हो गए थे।बदमाशो ने तीन बम चलाये थे । जिसमें से एक बम मिस कर गया था।

दो बम तेज धमाकों के साथ फटे थे।पकड़े गए बमबाज के विषय मे पुलिस उपायुक्त यमुनानगर ने जानकारी देते हुए इतना बताया है कि पकड़ा गया अभियुक्त चाका गाँव का रहने वाला है। उसकी पहचान अंकुश शर्मा पुत्र सुधीर शर्मा के रूप में हुई है।

रिपोर्ट -घनश्याम शुकला

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-गंगा की बाढ़ उतरने के बाद दारागंज में सफाई, एंटी-लार्वा व स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान

Show More

Related Articles

Back to top button