
Prayagraj News-सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की याचिका की सुनवाई नहीं हो सकी। न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ में सुनवाई तय थी, लेकिन आगे बढ़ा दी गई।
इमरान मसूद के खिलाफ सहारनपुर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज है। आरोप है कि वर्ष 2014 में एक चुनावी सभा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित और अभद्र टिप्पणी की थी। 21 अक्टूबर 2024 को सहारनपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप तय किए थे।
इमरान मसूद ने इस आदेश को चुनौती देते हुए पुनरीक्षण याचिका दाखिल की है, जिसकी सुनवाई अब अगली तारीख पर होगी।
Prayagraj News-Pratapgarh News- विकास की चमक के साथ रामपुरखास में हर व्यक्ति का मान सम्मान सर्वोच्च-प्रमोद तिवारी