
Prayagraj News-उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षान्त समारोह 15 सितम्बर को अपराह्न 3 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि प्रो. उमा कांजीलाल, कुलपति, इग्नू, दीक्षान्त भाषण देंगी। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्यमंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे।
मुख्य आकर्षण
- 
कुल 27 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे (15 छात्राओं को, 12 छात्रों को)। 
- 
28421 शिक्षार्थियों को उपाधि मिलेगी (17268 पुरुष, 11152 महिलाएं, 1 ट्रांसजेंडर)। 
- 
कुलाधिपति स्वर्ण पदक बी.एससी. की छात्रा उमा यादव (क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या) को मिलेगा। 
- 
उपाधियां डिजीलॉकर में भी उपलब्ध कराई जाएंगी। 
- 
1537 शिक्षार्थी दीक्षान्त समारोह में उपस्थिति दर्ज करेंगे। 
- 
समारोह पारंपरिक भारतीय परिधान में होगा। 
स्वर्ण पदक
- 
स्नातकोत्तर वर्ग (7 टॉपर): सविता प्रजापति (संस्कृत), आदित्य तिवारी (राजनीति विज्ञान), सृष्टि यादव (एमबीए), सुश्रुत पांडेय (एमसीए), गिरजा शंकर (शिक्षाशास्त्र), सोमेश भारद्वाज (जैव रसायन), नेहा कनौजिया (फूड एंड न्यूट्रीशन)। 
- 
स्नातक वर्ग (7 टॉपर): राजकमल नन्दा (बीए), उत्कर्ष पाण्डेय (बीए), प्रदुम्न चौहान (बीकॉम), सूरज कुमार (बीसीए), श्वेता सिंह (बीएड), उमा यादव (बीएससी), हुमैरा हलीम (बीएससी ह्यूमन न्यूट्रीशन)। 
दानदाता स्वर्ण पदक
कुल 12 मेधावी शिक्षार्थियों को दानदाता स्मृति स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएंगे, जिनमें प्रमुख रूप से श्वेता सिंह, सृष्टि यादव, आदित्य तिवारी, उत्कर्ष पाण्डेय, नेहा कनौजिया और उमा यादव शामिल हैं।
विशेष पहल
दीक्षान्त समारोह से पूर्व विश्वविद्यालय ने गोद लिए गए गांवों में भाषण, चित्रकला और कहानी कथन प्रतियोगिताएं कराई हैं। विजेताओं को राज्यपाल पुरस्कृत करेंगी। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को कुलाधिपति द्वारा किट भेंट की जाएगी तथा कार्यकर्त्रियों के लिए बाल विकास एवं पोषण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यह दीक्षान्त समारोह ऐतिहासिक व भव्य होगा।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यात्म से मानव सेवा का आदर्श स्थापित किया : महापौर गणेश केसरवानी
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज
 
				


