Prayagraj News-प्रयागराज में कपूर ग्रुप की सबसे बड़ी फुटवियर रिटेल मीट

Prayagraj News-के.पी. कम्युनिटी सेंटर में शनिवार को कपूर ग्रुप के तहत शहर की अब तक की सबसे बड़ी फुटवियर रिटेल मीट आयोजित हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर उमेश चंद्र गणेश केशरवानी ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर कोलंबस समूह के चेयरमैन संदीप मनोचा, लांसर ग्रुप के निदेशक अभिषेक गुप्ता, टक्सन के निदेशक करन जैनसाकित जैन अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

मीट में कोलंबस व एनएक्सजी के नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए। इसके साथ ही वीकेसी प्राइड, टक्सन, एपीएल, हेट्रो, स्टार किड्ज़, शू फैक्ट्री, पिंटू ब्लू, एयरो ब्लू, जी एंड डी, मेडिफिट, ओफोम सहित कई नामी ब्रांडों की सेल्स टीमों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए।

करीब 500 खुदरा विक्रेताओं ने इस रिटेल मीट में भाग लिया और विभिन्न कंपनियों को ऑर्डर दिए। आयोजन में कपूर ग्रुप से अमित कुमार कपूर, प्रतीक कपूर, कोलंबस के प्रबंधक जोशी और कपिल बत्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।.

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यात्म से मानव सेवा का आदर्श स्थापित किया : महापौर गणेश केसरवानी

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button