Prayagraj news: 88 बीघा सरकारी जमीन की भूमाफियाओं ने की हेराफेरी से मचा हड़कंप, छह पर FIR दर्ज

Prayagraj news: सरकारी जमीन पर कब्जा अथवा रिकॉर्ड में हेराफेरी कर अपना नाम दर्ज कराने के मामले में डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ की सख्ती के बाद कार्रवाई भी तेज हो गई है। सोरांव के मखदूमपुर गांव में ग्राम सभा की नवीन परती की करोड़ों की 88 बीघा जमीन के रिकॉर्ड में हेराफेरी के मामले में प्रशासन ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अब रिकॉर्ड को भी दुरुस्त कराया जाएगा।

नामजद लोगों में प्रतापगढ़, सुलतानपुर और जौनपुर के साथ ही प्रयागराज के भी हैं। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सोरांव ने इस प्रकरण की जांच कराई। जांच रिपोर्ट के मुताबिक राजस्व अभिलेखों में हेरफेर किया गया था। रिकार्ड को खुरच कर आरोपितों के रकबा में यह जमीन भी चढ़ा दी गई थी।

सोरांव तहसील के मकदूमपुर गांव में राजस्व अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर कई लोगों ने सरकारी व नवीन परती खाते की करीब 88 बीघे भूमि खतौनी में अपना नाम दर्ज करा ली थी। डीएम के निर्देश पर जांच शुरू हुई तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया। तहसील के साथ ही जिला मुख्यालय में रखे गए राजस्व अभिलेखों की छानबीन हुई।

तहसील व जिला के रिकार्ड का मिलान हुआ तो जालसाजी पकड़ में आ गई। राजस्व अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर लोगों ने अपने नाम नवीन परती की जमीन दर्ज करा लिया। इस पर एसडीएम सोरांव ने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए पक्षकारों को दो बार मौका दिया मगर कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत करने नहीं आया।

मकदूमपुर गांव में 11 गाटों की जमीन में फर्जीवाड़ा करने में स्थानीय लोगों के अलावा पड़ोसी जनपद के लोग भी शामिल हैं। छेदीलाल, मूरत देवी, कमला देवी, अनीसा खातून, प्रभावती देवी व फूलचंद्र पर आरोप है कि राजस्व अभिलेख पत्र 41-45 में कूट रचना करने के पश्चात खुद का नाम दर्ज करा लिया।

इसके बाद एसडीएम कोर्ट से भूमि को पुनः सरकारी व नवीन परती खाते में दर्ज करने का आदेश हुआ। एसडीएम ने तहसीलदार राजेश कुमार पाल को इन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। सोरांव थाने में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

फर्जी तरीके से मखदूमपुर में ग्राम सभा की नवीन परती खाते की जमीन हड़पने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए गए थे। तहसीलदार ने इस प्रकरण में सोरांव थाने की पुलिस को मुकदमा दर्ज करने को कहा, जिस पर सोमवार देर शाम एफआइआर दर्ज कराई गई।

Prayagraj news: also read- Prayagraj: मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में निःशुल्क दंत परीक्षण कैम्प आयोजित

चकबंदी के दौरान हुआ फर्जीवाड़ा, नपेंगे कई अफसर-कर्मी

मखदूमपुर गांव में सरकारी जमीन को अपने नाम करा लेने के मामले में प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई को लेकर काफी गंभीर हैं। जांच में यह पता चला है कि चकबंदी के दौरान यह फर्जीवाड़ा किया गया है। अब इस मामले में चकबंदी, राजस्व कर्मी व तहसील के रिकार्ड रूम के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच होगी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई कराई जाएगी।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button