
Prayagraj News-कोरांव विकास खंड की साधन सहकारी समिति पथरा के औचक निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह के निरीक्षण में बिक्री रजिस्टर और पोर्टल के आंकड़ों में भारी अंतर पाया गया।
निरीक्षण के दौरान पीओएस मशीन पर 1100 बोरी यूरिया और 750 बोरी डीएपी दर्ज था, जबकि मौके पर मात्र 110 बोरी यूरिया और 70 बोरी डीएपी ही मौजूद मिले। यानी 990 बोरी यूरिया और 630 बोरी डीएपी का अंतर पाया गया। सचिव से पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
जिला कृषि अधिकारी ने बिक्री रजिस्टर को अभिरक्षा में लेकर पोर्टल से मिलान कराया। जांच में सामने आया कि रजिस्टर में दर्ज बिक्री संबंधित तिथियों पर पोर्टल पर अंकित ही नहीं थी। बिक्री की मात्रा में भी भारी अंतर था, यहां तक कि किसानों के नाम तक मेल नहीं खा रहे थे।
जांच की सिफारिश:
जिला कृषि अधिकारी ने समिति के सचिव बालेन्द्र प्रताप सिंह के विरुद्ध जांच व कार्यवाही हेतु संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता को पत्र भेजा है।
सख्त चेतावनी:
कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी दी कि किसानों को उर्वरक निर्धारित दर, आधार व खतौनी और फसल हेतु संस्तुत मात्रा के अनुसार ही वितरित करें। अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने किसानों से अपील की कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है और निरंतर रैक मिल रहे हैं। जरूरत के अनुसार आवंटन और आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा और बड़ी संख्या में स्थानीय किसान भी मौजूद रहे।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-नगर निगम सदन की बैठक में कई अहम निर्णय
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज