
Prayagraj News-महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर 1 बजे नगर निगम सदन की कार्यवाही शुरू हुई। बैठक में शहर की जलभराव समस्या, नालों व सीवर की स्थिति, त्योहारों की तैयारियां और महाकुंभ 2025 की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
महापौर ने जलकल, जल निगम और गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई समेत सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। तय हुआ कि नगर निगम का इंजीनियरिंग विभाग सभी निर्माण कार्यों की निगरानी करेगा और भुगतान से पहले गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्य निर्णय:
-
त्योहारों को देखते हुए सीवर चेंबर, स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।
-
नैनी-अरैल क्षेत्र में विद्युत शवदाह गृह का कार्य शीघ्र पूरा कराने का संकल्प।
-
सभी चुनाव वार्डों में हाई/सेमी मास्ट लाइटें लगाने की स्वीकृति।
-
मृत पशुओं को उठाने के लिए निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।
-
झूंसी का 25 शैया आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर पंचायत में शिफ्ट करने पर विचार।
-
लोकनाथ, दारागंज और मालवीय नगर को हैरीटेज मोहल्लों के रूप में विकसित करने की कार्यवाही।
-
प्रयागराज को आईटी सिटी के रूप में विकसित करने हेतु विशेषज्ञों और युवाओं से सुझाव लेने का निर्णय।
-
खराब स्ट्रीट लाइटों और हाई मास्ट की गुणवत्ता जांच कर दोषी फर्मों के भुगतान से कटौती होगी।
-
महाकुंभ के दौरान बने मार्गों और गलियों की गुणवत्ता रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत की जाएगी।
-
स्व. पार्षद उमेश मिश्रा के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की स्वीकृति।
-
गृहकर नोटिस में राहत देते हुए 28 हजार भवन स्वामियों को ब्याज से छूट दी गई।
बैठक के दौरान पार्षदों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। महापौर ने सभी विभागों को दशहरा, दुर्गा पूजा और दीपावली से पहले सफाई, रोशनी और पेयजल की व्यवस्था युद्ध स्तर पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
कार्यवाही में महापौर, पार्षदगण, नगर आयुक्त, अधिकारी और नगर निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh News-पितृपक्ष में संवेदना महिला उत्थान समिति ने कराया भव्य भंडारा
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज