Prayagraj News:मंडलायुक्त ने स्ट्रीट लाइटों की क्रियाशीलता की समीक्षा की

Prayagraj News:मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय में महाकुंभ-2025 के स्वीकृत बजट से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों के अनुरक्षण एवं उनकी क्रियाशीलता को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई।

बंद लाइटों पर नाराजगी

नगर निगम की स्ट्रीट लाइटों में से जागृति चौराहा से एरावत चौराहा तक 26 लाइटें बंद पाई गईं। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि सभी लाइटें तत्काल चालू कराई जाएं। साथ ही प्रतिदिन रजिस्टर में लाइटों की स्थिति दर्ज कर, कितनी लाइटें बंद थीं और उन्हें कितने समय में दुरुस्त किया गया, इसका विवरण देने का आदेश दिया।

पीडब्ल्यूडी की स्ट्रीट लाइटों में ध्यानचंद्र चौराहा और नंदी चौराहा पर 37 लाइटें नियमित रूप से न जलने की शिकायत पर मंडलायुक्त ने विद्युत विभाग को स्ट्रीट लाइटों के लिए अलग विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

179 लाइटें बंद, वेण्डर को नोटिस

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा परेड ग्राउंड में लगाई गई 179 स्ट्रीट लाइटें बंद पाई गईं। इस पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित वेण्डर को नोटिस जारी करने और सभी लाइटें तत्काल चालू कराने के निर्देश दिए।

पीडीए और नगर निगम को संयुक्त कार्रवाई के निर्देश

प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई गई 33 लाइटों के हैंडओवर की प्रक्रिया लंबित होने पर मंडलायुक्त ने पीडीए उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त को संयुक्त टीम बनाकर समस्याओं का निस्तारण करने और नियमानुसार हैंडओवर की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए।

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

मंडलायुक्त ने कहा कि समय-समय पर स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण किया जाएगा। यदि लाइटें खराब या बंद पाई गईं तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पीडीए उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा, नगर आयुक्त सांई तेजा, सचिव पीडीए अजीत सिंह, प्रयागराज मेला प्राधिकरण से उपजिलाधिकारी विवेक शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Prayagraj News:Read Also-Prayagraj News:मध्यस्थता अभियान-2025 के अन्तर्गत जनपद न्यायालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button