Prayagraj News:बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक पिता और छात्रा पुत्री की मौत

Prayagraj News:मंगलवार दोपहर दीनदयाल उपाध्याय सेतु के नैनी छोर पर लेप्रोसी चौराहे के समीप हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक पिता और उनकी छात्रा पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत रीवा राजमार्ग की ओर फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पिता–पुत्री का शव लंबे समय तक सड़क पर पड़ा रहा और चारों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही नैनी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जाम खुलवाया।

पुलिस ने मृतकों की पहचान करेलाबाग लाल कॉलोनी निवासी रत्नेश श्रीवास्तव (पूर्व शिक्षक, महर्षि विद्या मंदिर नैनी) और उनकी बेटी यशी श्रीवास्तव (कक्षा 12वीं, आर्ट्स विषय) के रूप में की। बताया गया कि रत्नेश श्रीवास्तव मंगलवार को रोज की तरह बेटी को विद्यालय से लेने बाइक से गए थे। लौटते समय लेप्रोसी चौराहे पर यह दर्दनाक हादसा हो गया।

विद्यालय प्रशासन ने पुष्टि की कि रत्नेश श्रीवास्तव ने इसी वर्ष अप्रैल माह में महर्षि विद्या मंदिर की नौकरी से इस्तीफा दिया था। वे करीब 20 वर्षों तक इस विद्यालय से जुड़े रहे। साथ ही आरटीओ का कार्य भी करते थे। यशी उनकी दो संतानों में छोटी थीं, जबकि बड़ा बेटा आशुतोष इस समय एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है।

पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। नैनी क्षेत्र में इस हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है।

Prayagraj News:Read Also-Sonbhadra news: ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम की रूपरेखा पर सोनभद्र में भाजपा की कार्यशाला

रिपोर्ट – घनश्याम शुक्ला

Show More

Related Articles

Back to top button