Prayagraj News-सर गंगानाथ झा छात्रावास में औचक निरीक्षण; आठ कक्ष अवैध कब्जे से मुक्त कर सील किए गए

Prayagraj News-इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सर गंगानाथ झा छात्रावास में आज दिनांक 14 मई 2025 को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक औचक निरीक्षण एवं सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत छात्रावास के कुल 137 कक्षों का भौतिक सत्यापन किया गया, जिनमें से 8 कक्षों को अवैध कब्जे से मुक्त कर सील कर दिया गया।
यह कार्यवाही कुलानुशासक कार्यालय को प्राप्त छात्रावास के अंतेवासियों की शिकायतों के आधार पर की गई। शिकायतों में यह स्पष्ट रूप से कहा गया था कि छात्रावास परिसर में बाहरी व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कक्षों पर कब्जा किया जा रहा है तथा वहाँ निरंतर आपराधिक गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं, जिससे छात्रावास का अनुशासन एवं शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है।
इस महत्त्वपूर्ण कार्रवाई के दौरान अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण प्रो० हर्ष कुमार, कुलानुशासक प्रो० राकेश सिंह, उपकुलानुशासक प्रो० के. एन. उत्तम, डॉ० अतुल नारायण सिंह, कुलानुशासक मंडल के सदस्यगण, छात्रावास अधीक्षक डॉ० नर सिंह एवं सहायक अधीक्षक डॉ० सर्वेश सिंह उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या बाहरी हस्तक्षेप को छात्रावास जीवन में कदापि सहन नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी, जिससे पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक, व्यवस्थित एवं विधिसम्मत रूप से संपन्न हुई।

कुलानुशासक प्रो० राकेश सिंह ने कहा
“इलाहाबाद विश्वविद्यालय अपने छात्रों की सुरक्षा, गरिमा और अधिकारों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। छात्रावासों को अध्ययन, अनुशासन और समरसता के केंद्र के रूप में स्थापित करने हेतु यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा।”
विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के औचक निरीक्षण नियमित रूप से किए जाएंगे और छात्रावासों में नियम, अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी।

Prayagraj News-Read Also-News Bollywood-अनिल कपूर के बाद अब जैकी श्रॉफ भी बने ‘किंग’ का हिस्सा

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button