Prayagraj News-रामस्वरूप विश्वविद्यालय में अभाविप के शांतिपूर्ण आंदोलन पर हमला, अवैध विधि पाठ्यक्रम पर कार्रवाई की मांग

Prayagraj News-रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), प्रयाग महानगर के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन पर विश्वविद्यालय प्रशासन के निजी गुंडों द्वारा हमला और पुलिसकर्मियों द्वारा छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया। अभाविप ने अपर जिलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन सौंपा और 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की मांग की।

अभाविप की प्रमुख मांगें हैं:

  1. लाठीचार्ज में संलिप्त पुलिसकर्मियों और निजी गुंडों पर कठोर कार्यवाही।

  2. बिना नवीनीकरण एवं अनुमति के अवैध विधि पाठ्यक्रम की पूर्ण जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई।

  3. उच्च शिक्षा परिषद द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर शीघ्र कार्यवाही।

  4. विश्वविद्यालय द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने और आदेश का पालन सुनिश्चित करना।

अभाविप नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन प्रदेशव्यापी रूप लेगा।

इस अवसर पर अभाविप प्रयाग महानगर मंत्री प्रतीक मिश्रा ‘सूरज’, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, विभाग संयोजक यथार्थ श्रीवास्तव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-07 सितंबर को विशेष मतदाता दिवस का आयोजन

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button